देहरादून रायवाला में आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत
देहरादून : रायवाला में मवेशी चुगा रही महिला को गुलदार ने निवाला बना डाला। महिला का नाम विमला रावत (65 वर्ष) पत्नी स्व सूरत सिंह रावत है। दो घंटे कॉम्बिग के बाद जंगल में महिला का शव मिला। वनकर्मियों ने फायरिंग कर गुलदार को वहां से खदेड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक, विमला सुबह घर के पास ही जंगल में मवेशियों को चुगाने गई थी। वह घर से कुछ दूर रेल ट्रैक के किनारे बैठ कर मवेशियों की निगरानी कर रही थी। इस दौरान पास की झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और घसीट कर जंगल की तरफ ले गया। काफी खोजबीन के बाद शव जंगल से बरामद किया गया। शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
क्षेत्र में आदमखोर गुलदार से ग्रामीणों में दहशत
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार सक्रिय है और छह साल में अब तक 27 लोगों को निवाला बना चुका है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार सक्रिय है, कुछ दिन पहले गुलदार ने एक कांवड़िये की भी जान ले ली थी। पिछले छह साल में गुलदार के हमले में 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गुलदार अब आबादी वाले इलाकों में घुसकर हमला करने लगे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में एक के बाद एक मौतें हो रही हैं, लेकिन वन विभाग सोया हुआ है। क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार सक्रिय है, डरे हुए लोग अंधेरा होते ही घरों में दुबक जाते हैं, पर वन विभाग ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।