खुशखबरी : रणजी ट्रॉफी समेत कई टूर्नामेंट होंगे देहरादून क्रिकेट ग्राउंड में, बीसीसीआई ने दी गुड न्यूज
रणजी ट्रॉफी समेत कई टूर्नामेंट होंगे देहरादून क्रिकेट ग्राउंड में
|
देहरादून क्रिकेट ग्राउंड में चलेगी यजुवेंद्र चहल की गुगली और मोहित शर्मा की पेस
इस सेशन में उत्तराखंड को कुल विजय हजारे ट्रॉफी समेत कुल 60 मैचों की मेजबानी मिली है। उत्तराखंड में रणजी मैच होने का मतलब है, कई सीनियर खिलाड़ी देहरादून आने वाले हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और मोहित शर्मा भी दून में खेलते दिखेंगे। ये दोनों प्लेयर हरियाणा की रणजी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनका देहरादून आना लगभग तय है। यही नहीं जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, विदर्भ और सर्विसेज की टीमों में कई भारतीय सीनियर टीम के खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में इनके भी देहरादून पहुंचने की उम्मीद है। जो फिक्चर जारी हुआ है, उसे देखते हुए ग्राउंड की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। जल्द ही मैच के लिए मैदानों को घोषणा भी कर दी जाएगी। उत्तराखंड की टीम 9 दिसंबर से 7 फरवरी के बीच रणजी मैच खेलेगी। इस दौरान उत्तराखंड का मुकाबला जम्मू-कश्मीर, असम, हरियाणा और सर्विसेज टीम से होगा। 14 दिसंबर से 9 फरवरी तक दून में सीके नायडू ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड की टीम केरल, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और गोवा की टीम से भिड़ेगी। 29 नवंबर से कूच बिहार ट्रॉफी के मैच शुरू होंगे, जो कि 30 दिसंबर तक चलेंगे। 11 अक्टूबर से 2 नवंबर तक उत्तराखंड की टीम विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मैच खेलेगी। ये मैच देहरादून में होंगे।
होम ग्राउंड का फिक्चर 60 मैचों की मेजबानी मिली है
रणजी मैच-
9 से 12 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम जम्मू एंड कश्मीर
3 से 6 जनवरी -उत्तराखंड बनाम असम
27 से 30 जनवरी- उत्तराखंड बनाम हरियाणा
4 से 7 फरवरी- उत्तराखंड बनाम सर्विसेज
सीके नायडू ट्रॉफी-
14 से 17 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम केरल
27 से 30 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़
5 से 8जनवरी -उत्तराखंड बनाम त्रिपुरा
6 से 9 फरवरी- उत्तराखंड बनाम गोवा
कूच बिहार ट्रॉफी-
29 नवंबर से 2 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम असम
6 से 9 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम त्रिपुरा
27 से 30 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम जम्मू एंड कश्मीर
विजय मर्चेंट ट्रॉफी-
11 से 13 अक्टूबर- उत्तराखंड बनाम मध्य प्रदेश
23 से 25 अक्टूबर- उत्तराखंड बनाम विदर्भ
31 अक्टूबर से 2 नवंबर - उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़
बाहर खेले जाने वाले मुकाबले
रणजी ट्रॉफी
17 से 20 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़--छत्तीसगढ़
25 से 28 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम ओडीसा- ओड़ीसा
19 से 22 जनवरी- उत्तराखंड बनाम झारखंड -झारखंड
12 से 15 फरवरी--उत्तराखंड बनाम महाराष्ट्र-महाराष्ट्र
सीके नायडू ट्रॉफी
19 से 22 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम हरियाणा-हरियाणा
14 से 17 फरवरी- उत्तराखंड बनाम जम्मू एंड कश्मीर- जम्मू एंड कश्मीर
13 जनवरी से 16 जनवरी- उत्तराखंड बनाम झारखंड- झारखंड
29 जनवरी से 2 फरवरी- उत्तराखंड बनाम रेलवे-रेलवे
कूच बिहार ट्रॉफी
22 से 25 नवंबर- उत्तराखंड बनाम सौराष्ट्र- सौराष्ट्र
12 से 16 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम तमिलनाडु--तमिलनाडु
20 से 23 दिसंबर- उत्तराखंड बनाम बड़ौदा-- बड़ौदा
4 से 7 अक्टूबर- उत्तराखंड बनाम ओड़ीसा- ओड़ीसा
विजय मर्चेंट ट्रॉफी
17 से 19 अक्टूबर- उत्तराखंड बनाम उत्तर प्रदेश-उत्तर प्रदेश
6 से 8 नवंबर-उत्तराखंड बनाम टीम राजस्थान-राजस्थान