उत्तराखंड में अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी, पूजा करने के लिए गांव जा रहा था परिवार
अल्मोड़ा : उत्तराखंड में एक बार फिर से सड़क हादसे की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से सराईखेत जा रही एक कार सल्ट के हिनौला के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 108 के घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती कराया गया। वहीं 5 घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे रामनगर अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी मिली है कि कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे जो की अपने गांव सराईखेत पूजा के लिए जा रहे थे। तभी कार सल्ट विकासखंड के हिनोला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरी जिसमें 5 लोग घायल हो गए दो की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहाड़ों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। जगह-जगह सड़कें टूटी हैं, सड़कों पर मलबा जमा है, जिस वजह से गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। ऐसे में पहाड़ों का सफर करते वक्त सावधान रहें। यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित क्षेत्र के मौसम और सड़कों के हाल की जानकारी जरूर हासिल कर लें।