अच्छी खबर: बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंडी यहां रजिस्टर करें, आपको घर लेकर आएगी सरकार
देहरादून: लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड के कई लोग ऐसे हैं, जो बाहर के राज्यों में फंसे हुए हैं। लेकिन अब आपके वापस आने का रास्ता साफ हो गया है। जी हाँ अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के छात्रों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं और अन्य नागरिकों की जल्द सुरक्षित उत्तराखंड अपने घर वापसी हो सकेगी। त्रिवेंद्र सरकार को इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्रालय का आदेश मिल गया है। अब त्रिवेंद्र सरकार उसके अनुरूप आदेश जारी करेगी। इस बीच उत्तराखँड की त्रिवेन्द्र सरकार ने एक लिंक जारी किया है। जो भी लोग उत्तराखंड से बाहर फंसे हैं, वो इस लिंक पर क्लिक करें और तुरंत रजिस्ट्रेशन करें। http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शेयर किया रजिस्ट्रेशन लिंक
सीएम त्रिवेन्द्र ने ट्विटर पर लिखा है कि बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडवासियों की जल्द वापसी की तैयारी के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं, बाहर फंसा जो भी उत्तराखंडी अपने राज्य लौटना चाहता है, उसकी वापसी के उचित प्रबंध किए जाएंगे। प्रवासी उत्तराखंडियों को इसमें रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया गया है। यहां रजिस्ट्रेशन के जरिये त्रिवेन्द्र सरकार लोगों की संख्या और लोकेशन की जानकारी ले पाएगी। इस तरह से लोगों को राज्य में आसानी से वापस लाया जा सकेगा। अगर आप भी कहीं फंसे हैं तो इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर उत्तराखंड वापसी कर सकते हैं।