[6] [latestupdate] [slider-top-big] [latest]
You are here: Home / , , , , , पहाड़ में सब्जियां छोड़ने के काम में लगा ट्रक 300 मीटर गहरी खाई में गिरा, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

पहाड़ में सब्जियां छोड़ने के काम में लगा ट्रक 300 मीटर गहरी खाई में गिरा, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

| No comment
SHARE

पहाड़ में सब्जियां छोड़ने के काम में लगा ट्रक 300 मीटर गहरी खाई में गिरा, 2 लोग गंभीर रूप से घायल


बागेश्वर: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है। लॉक डाउन के वक्त पहाड़ों में खाद्य सामग्री पहुंचाने और सब्जियां पहुंचाने का मुख्य काम वह लोग कर रहे हैं जो दिन रात बड़े-बड़े ट्रक चलाकर लोगों तक राशन और सब्जियां पहुंचा रहे हैं। लेकिन इस बीच पहाड़ से ही एक दुखद खबर है। नैनीताल के भूमियाधार के पास ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रक लेकर बागेश्वर से सब्जियां छोड़कर हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। इस बीच भूमियाधार के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जैसे ही लोगों को इस हादसे की खबर लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इस बाबत खबर दी। पुलिस ने तत्काल ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि रास्ते में ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई थी। इस वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा समाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।