त्रिवेन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के 9 जिलों से 3 मई के बाद सशर्त लॉकडाउन हटेगा
देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना वायरस को बेहतर तरीके से मात दी है और इसी बीच उत्तराखंड में लॉक डाउन को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने उत्तराखंड के ग्रीन जोन में शामिल 9 जिलों में शर्तों के साथ लॉकडाउन हटाने का बड़ा फैसला लिया है। ये व्यवस्था धीरे धीरे शुरू होगी। अभी दुकानें खुलेंगी और उसके बाद धीरे धीरे बाकी काम पटरी पर आएंगे। 3 मई के बाद सभी काम सुचारू रूप से चलेंगे। हम आपको ये भी बता रहे हैं कि किन शर्तों का आपको पालन करना लेकिन पहले जिलों की बात कर लेते हैं। रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर जिलों को पहले ही ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। इसमें अल्मोड़ा भी जोड़ा गया है। आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में गाइडलाइन पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि ग्रीन जोन वाले 9 पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोला जाएगा। अब आपको नियम जानने भी जरूरी है।