उत्तराखंड: बागेश्वर में बड़ा हादसा टला खाई में लटकी मैक्स, चालक बाल बाल बचा
बागेश्वर: पहाड़ में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं इसी बीच बागेश्वर से खबर आ रही है जहाँ पर एक मैक्स जीप सड़क से नीचे नदी की तरफ लटक गई है। लेकिन गनीमत रही कि ऐसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नही है। जानकारी के अनुसार कपकोट का रहने वाला चालक भरत सिंह अपनी मैक्स में बागेश्वर से कर्मी की तरफ सब्जी और सामान लेकर जा रहा था। यहाँ ट्रामा सेंटर के पास एक गाड़ी को पास देने के दौरान अनियंत्रित होकर मैक्स नदी की तरफ झुक गई।
वहां के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचित करने पर फायरब्रिगेड के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जेसीबी के द्वारा मैक्स को खाई से निकालने का प्रयास किया गया। खाई से गाड़ी को रेस्क्यू करा रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि खाई में गाड़ी गिरने की सूचना पर फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि गाड़ी को पास देने के दौरान यह हादसा हुआ है। गाड़ी का चालक रेस्क्यू टीम के पहुचने तक मैक्स को ब्रेक लगाकर रोके रहा। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर गाड़ी को निकालने का प्रयास किया गया।