बड़ी खबर: उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त..1 की मौत, 11 लोग घायल
मध्यप्रदेश: इस वक्त एक सड़क हादसे की बड़ी खबर मध्यप्रदेश से आ रही है। । पुणे से बागेश्वर लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडियों की एक गाड़ी मध्यप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। एक वेबसाइट के मुताबिक इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 11 लोग घायल है। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वेबसाइट के मुताबिक उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लोगों को लाकर आ रहा है एक वाहन मध्यप्रदेश में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में बागेश्वर के गरुण के निवासी नंदन सिंह की मौत की खबर है, जबकि 11 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे में 10 घायल लोग बागेश्वर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों की तरफ से लौट रहे थे। खबर है कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन चालक समेत दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
यह सभी लोग दो टेंपो ट्रैवलर में सवार थे और अपने घरों की तरफ लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग पुणे में एक होटल में काम करते थे। बताया जा रहा है कि 14 मई की देर रात हुआ। पुणे से उत्तराखंड के बागेश्वर जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर ट्रक से जा टकराया। ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इसके बाद इन सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बागेश्वर जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष के मुताबिक सभी लोग दो टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर घर लौट रहे थे। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है।