गुड न्यूज: इजरायल ने किया कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने का दावा, कहा- जल्द ही पेटेंट कराएंगे
इजरायल: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है। अब तक इस जानलेवा बीमारी के लिए कोई वैक्सीन (टीका) तैयार नहीं हो पाया है। कोरोना से पूरी दुनिया में अब तक 3,568,217 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं, लाखों लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। लॉकडाउन के चलते थमी जिंदगी और कोरोना के खतरे के बीच एक उम्मीद भरी खबर इजरायल से आई है। इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेनेट ने दावा किया है कि देश के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार कर लिया है। अपने एक बयान में इन्होंने कहा कि इजरायल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोविड-19 का टीका बना लिया है। अगर ये सच है तो पूरी दुनिया के साथ-साथ ये भारत के लिए भी बहुत बड़ी खुशखबरी है।
भारत और इजरायल के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों देश विज्ञान और तकनीक के मुद्दों पर आपस में साझेदार भी हैं। सोमवार को द जेरूसलम पोस्ट के हवाले से आई खबर में इजरायल के रक्षा मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट में कोरोना का टीका बनाया है। जिस इंस्टीट्यूट में वैक्सीन बनाने का दावा किया जा रहा है, आपको उसके बारे में भी जानना चाहिए। ये बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट जैविक और रासायनिक हथियार बनाने के लिए जाना जाता है। दावा किया जाता है कि ये लैब जमीन के भीतर मौजूद है, यानि अंडरग्राउंड है। इसे दक्षिणी तैल अबीब से 20 किलोमीटर दूर नेस जिओना में बनाया गया है। किसी विमान को इस लैब के ऊपर से उड़ने की अनुमति नहीं है। दरवाजे बम प्रूफ बनाए गए हैं। इसके अलावा इस इंस्टीट्यूट के बारे मे आपको किसी भी मैप में जानकारी नहीं मिलेगी। फिलहाल इजरायल वैक्सीन को पेटेंट कराने के साथ ही इसका कमर्शियल उत्पादन शुरू करने की तैयारी में जुटा है।