[6] [latestupdate] [slider-top-big] [latest]
You are here: Home / , , , , , , उत्तराखंड: काशीपुर में सड़क किनारे मिली व्यापारी की लाश, मोबाइल गायब होने से गुत्‍थी उलझी

उत्तराखंड: काशीपुर में सड़क किनारे मिली व्यापारी की लाश, मोबाइल गायब होने से गुत्‍थी उलझी

| No comment
SHARE

उत्तराखंड: काशीपुर में सड़क किनारे मिली व्यापारी की लाश, मोबाइल गायब होने से गुत्‍थी उलझी


काशीपुर: काशीपुर के रामनगर रोड स्थित केला मोड़ पर शुक्रवार देर शाम व्यापारी का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है। मौके से मोबाइल का न मिलना भी मामले को संगीन बना रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस हर बिंदुओं से जांच-पड़ताल में जुट गई है। शव की शिनाख्त महेश मासीवाल (47) पुत्र स्व. देवीदत्त शर्मा निवासी चामुंडा विहार कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महेश की रामनगर रोड स्थित स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के पास इलेक्ट्रानिक की दुकान है।
प्लाट दिखाने की बात कहकर महेश घर से निकले। शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम की मदद से आखिरी लोकेशन धनौरी के आसपास मिली। इसके बाद परिजनों ने उस क्षेत्र में तलाश शुरू की। एक खाली प्लॉट में सड़क किनारे शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह महेश स्टेडियम के पास स्थित इलेक्ट्रोनिक दुकान खोलने गए थे। दुकान पर लड़के को बैठा कर किसी व्यक्ति को रामनगर रोड स्थित केला मोड़ पर प्लाट दिखाने चले गए थे। महेश के एक बड़े भाई मोहन मासीवाल हैं। महेश अपने पीछे मां, पत्नी संगीता मासीवाल, तीन बच्चे दो बेटी रिया (12) व सिया (14) और मानस (6) को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि हर पहलू से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।