उत्तराखंड: बेकाबू मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरा, दो लोगों की हालत गंभीर
चमोली: लॉकडाउन के चलते गाड़ियों की आवाजाही बंद है। इसके बावजूद उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है । ताजा मामला चमोली का है। जहां बेकाबू मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा देवाल मुदुली मोटर मार्ग पर हुआ। जहां मैक्स वाहन खाई में गिर गया। चश्मदीदों ने बताया कि मैक्स वाहन उलंग्रा गांव के पास एक सड़क किनारे खड़ा था। ढलान होने की वजह से वाहन खाई की तरफ लुढ़कने लगा। पलक झपकते ही वाहन खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह वाहन सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।
घायलों की पहचान वीरेंद्र सिंह और हरीश राम के तौर पर हुई। दोनों चमोली जिले के उलंग्रा गांव के रहने वाले हैं। दोनों को इलाज के लिए थराली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद उत्तराखंड में लगातार गाड़ियों की आवाजाही हो रही है, जिस वजह से सड़क हादसे भी हो रहे हैं। अप्रैल की शुरुआत में नैनीताल के ओखलकांडा में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त दोनों खाली सड़क पर गाड़ी चलाना सीख रहे थे। इसी तरह 11 अप्रैल को पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक में मारुति वैन बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में तीन लोगों की जान गई थी।