बड़ी खबर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में 4 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले
उधम सिंह नगर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखंड में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी बीच उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित 4 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर आई है। उधमसिंह नगर जिले में 4 और मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हो गई है।
उत्तराखंड सरकार के लेटेस्ट हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 4 नए व्यक्तियों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। खासतौर पर उधम सिंह नगर जिले की बात करें तो यहां बीते दिनों से लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। अकेले उधम सिंह नगर जिले की बात करें तो अब तक इस जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित कुल 13 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। दूसरी तरफ बड़ी बात यह है कि उधम सिंह नगर जिले को कोरोनावायरस संक्रमण के ग्रीन जोन में रखा गया है। बड़ा सवाल यह है कि क्या सरकार उधम सिंह नगर जिले को लेकर जल्द ही कोई फैसला लेगी?