[6] [latestupdate] [slider-top-big] [latest]
You are here: Home / , , , , , , , , देहरादून के कोरोना हॉटस्पॉट में दो लोगों की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल

देहरादून के कोरोना हॉटस्पॉट में दो लोगों की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल

| No comment
SHARE

देहरादून के कोरोना हॉटस्पॉट में दो लोगों की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल


देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखंड में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी बीच उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है।देहरादून की आजाद कॉलोनी कोरोनावायरस के चलते पाबंद की गई थी। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 7 हॉटस्पॉट जनपद देहरादून में ही मार्क किए गए थे। हालांकि धीरे धीरे प्रशासन द्वारा इन इलाकों में ढील दी गई। खबर आ रही है यहां एक बुजुर्ग महिला और एक व्यक्ति की मौत हुई है। एहतियात के तौर पर दोनों के सैंपल कोरोनावायरस जांच के लिए भेज दिए गए हैं और उम्मीद है कि आज ये रिपोर्ट आएगी। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक पुलिस और चिकित्सकों की मानें तो दोनों की मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है। पुलिस का कहना है कि आजाद कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला और एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। आगे बताया गया है कि बुजुर्ग महिला पिछले 2 साल से शुगर और ब्लड प्रेशर की मरीज थी। फिलहाल महिला की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


इसके अलावा पुलिस द्वारा ये भी बताया गया कि दोपहर के बाद आजाद कॉलोनी के ही एक व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई जो कि काफी वक्त से पीलिया से ग्रसित थे। 28 अप्रैल को व्यक्ति को इमरजेंसी में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था जहाँ उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी, जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल से घर लाया गया। सोमवार को व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। फिलहाल दोनों ही मृतकों के सैंपल लिए गए हैं और कोरोनावायरस जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अब दोनों की मृतकों की कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। देखना है कि जांच में आगे क्या निकलता है।