[6] [latestupdate] [slider-top-big] [latest]
You are here: Home / , , , , उत्तराखंड: चमोली जिले में चट्टान गिरी, मलबे में दबे दो लोग में से 1 युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर

उत्तराखंड: चमोली जिले में चट्टान गिरी, मलबे में दबे दो लोग में से 1 युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर

| No comment
SHARE

उत्तराखंड: चमोली जिले में चट्टान गिरी, मलबे में दबे दो लोग में से 1 युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर


चमोली: चमोली जिले में नारायणबगड़ परखाल मोटरमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी दरकने से एक बड़ा हादसा हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमबार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे नारायणबगड़-परखाल मोटरमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी के नीचे कुछ लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे। अचानक ही पहाड़ी खिसकने लगी और उसमें से मलवा गिरने लगा,जिससे जाम खुलने का इंतजार कर रहे दो लोग इस मलबे की चपेट में आ गए ओर सड़क से नीचे खाई में जा गिरे। टना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी और थाना प्रभारी थराली डीएस पंवार मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे नरेश उम्र 45 निवासी डुंगरी को घटना के कुछ ही देर बाद निकाल लिया गया जबकि दूसरे व्यक्ति मुकेश उम्र 30 निवासी चोपता को घटना के लगभग डेढ़ घण्टे बाद निकाला जा सका।

दोनों ही युवक सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में मलबे में दबे मिले। दोनों घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने मुकेश निवासी चोपता को मृत घोषित कर दिया। उपजिलाधिकारी थराली ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला जा चुका है। जिनमें से एक घायल को कर्णप्रयाग रेफर किया गया और दूसरे को PHC नारायणबगड़ में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। उपजिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत स्थानीय लोगो और प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा सामने लायी गयी है जिस पर जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।