पीएम मोदी ने कहा 2000 करोड़ की लागत से हाईटेक होगा हल्द्वानी, जानिए क्या क्या होंगे काम
हल्द्वानी: Haldwani में PM Modi की रैली की खास बात यह रही कि उत्तराखंड में 17500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है और हम उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
PM Modi Haldwani Rally:
पीएम मोदी ने कहा कि वह हल्द्वानी के लिए वो अलग तोहफा लाए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि दो हजार करोड़ की लागत से हल्द्वानी में कई विकास कार्य होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि अब हल्द्वानी में पानी, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सभी जगहों पर अभूतपूर्व सुधार होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि वह हल्द्वानी के लिए वो अलग तोहफा लाए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि दो हजार करोड़ की लागत से हल्द्वानी में कई विकास कार्य होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि अब हल्द्वानी में पानी, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सभी जगहों पर अभूतपूर्व सुधार होगा।
उत्तराखंड का होगा ये दशक:
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ रहा सड़कों का स्तर, चार धाम सड़क परियोजना, चार धाम रेल परियोजना की वजह से ये दशक उत्तराखंड का दशक बनेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ती औद्योगिक क्षमता और बढ़ते हाइड्रो प्रोजेक्ट इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ रहा सड़कों का स्तर, चार धाम सड़क परियोजना, चार धाम रेल परियोजना की वजह से ये दशक उत्तराखंड का दशक बनेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ती औद्योगिक क्षमता और बढ़ते हाइड्रो प्रोजेक्ट इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे।
हल्द्वानी के लिए 2000 करोड़:
पीएम मोदी ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए दो हजार करोड़ की लागत से काम होगा। इसमें सड़क पार्किंग स्ट्रीट लाइट आदि सुविधाओं का विकास होगा।उन्होंने कहा कि मैं हल्द्वानी के लिए एक और सौगात लाया हूं। हल्द्वानी शहर के ओवरऑल विकास के लिए 2 हजार करोड़ रुपये की योजना है। हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट्स..सभी जगहों पर अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए दो हजार करोड़ की लागत से काम होगा। इसमें सड़क पार्किंग स्ट्रीट लाइट आदि सुविधाओं का विकास होगा।उन्होंने कहा कि मैं हल्द्वानी के लिए एक और सौगात लाया हूं। हल्द्वानी शहर के ओवरऑल विकास के लिए 2 हजार करोड़ रुपये की योजना है। हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट्स..सभी जगहों पर अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेगा।
Wynn casino tunica: all you need to know | JTM Hub
ReplyDeleteWynn Las Vegas 강원도 출장샵 is 속초 출장안마 a luxury resort destination on the Las Vegas Strip, just 김제 출장마사지 a short 성남 출장안마 drive from Las Vegas International Airport. You can experience 용인 출장안마 it