[6] [latestupdate] [slider-top-big] [latest]
You are here: Home / , , , , , नैनीताल में भीषण हादसा, अनियंत्रित कार खाई में गिरी । एक की मौत, पांच घायल

नैनीताल में भीषण हादसा, अनियंत्रित कार खाई में गिरी । एक की मौत, पांच घायल

| No comment
SHARE

उत्तराखंड के नैनीताल में एक अनियंत्रित कार खाई में गिर गई जिसमें 5 लोगों घायल और एक की मौत हो गई। यह हादसा नैनीताल में धानाचूली-पहाड़पानी मोटर मार्ग के चौरलेख के पास सोमवार देर रात हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मामला सोमवार करीब रात करीब 11 बजे का हैं।पारिवारिक सगाई कार्यक्रम से लौटते समय लोहाघाट से धारी की ओर जा रही एक ऑल्टो कार चोरलेख के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर घायल थे उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में शिकार हुए लोगो के जो नाम सामने आए हैं वो इस प्रकार हैं। मृतक: नवीन चंद्र पुत्र सेवक राम निवासी ग्वालाकोट (अघरिया) ।

घायलो के नाम: विमला देवी, ईश्वरी राम, दीपक चंद्र, बुद्धि राम, गीता।