[6] [latestupdate] [slider-top-big] [latest]
You are here: Home / , , , , , , , , , उत्तराखंड: रानीखेत हल्द्वानी हाईवे पर केमू बस हुई दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों में मची चीख-पुकार

उत्तराखंड: रानीखेत हल्द्वानी हाईवे पर केमू बस हुई दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों में मची चीख-पुकार

| No comment
SHARE

उत्तराखंड: रानीखेत हल्द्वानी हाईवे पर केमू बस हुई दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों में मची चीख-पुकार



रानीखेत: इन दिनों उत्तराखंड के प्रत्येक कोने से सड़क हादसों की खबर लगातार सुनने को मिल रही है जिससे लोगों के मन मे हादसों का भय बन चुका है। ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर अल्मोड़ा जिले के रानीखेत- हल्द्वानी हाईवे से सामने आ रही है जहां पन्याली के पास एक केमू बस और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बस मे बैठे सभी यात्रियों की चीख पुकार मची और वह डर के मारे बस से नीचे उतरने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को केमू बस संख्या यूके 04- पीए – 0540 सवारियों को लेकर अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की ओर जा रही थी जैसे ही वह बस रानीखेत- हल्द्वानी हाइवे पर पन्याली के पास पहुँची तो विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन संख्या -यूके-04-सीबी-5236 से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
जिसके चलते बस में बैठे सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गई और वह डर के मारे बस से नीचे उतरने लगे। दोनों वाहनों की गति धीमी होने के कारण किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई लेकिन हादसे के दौरान दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण रानीखेत हल्द्वानी हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा जिस कारण सभी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया तथा यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया। दरअसल पन्याली के पास संकरा और तीखा मोड़ होने कारण यहां पर अक्सर सड़क हादसों का खतरा बना रहता है।